बिहार में क्या है JCB बुलडोजर की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर एक बड़ी मशीन है. इसका इस्तेमाल मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर का इस्तेमाल ट्रैक्टर-ट्रॉली की लोडिंग-अनलोडिंग में किया जाता है. खेतीबाड़ी से लेकर खादानों में भी ये मशीन काम में आती है.

Image Source: jcb.com

भारत में जेसीबी के कई प्रोडक्ट शामिल हैं. Backhoe लोडर से लेकर Excavator भी मार्केट में मिलता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर को केवल वे ही लोग खरीदते हैं जो इसे बाकी लोगों को इस्तेमाल करने के लिए किराए पर देते हैं.

Image Source: jcb.com

बिहार की राजधानी पटना में JCB 3DX Super के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 34 लाख रुपये है.

Image Source: jcb.com

इसके साथ ही JCB 3DX की एक्स-शोरूम प्राइस 35 लाख रुपये और JCB 4DX की कीमत 36 लाख रुपये है.

Image Source: jcb.com

JCB 3DX Super को चलाने पर 74 HP की पावर मिलती है और 400 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: jcb.com

34 लाख रुपये की कीमत वाले Backhoe Loader को EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसे खरीदने के लिए 3.40 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

Image Source: jcb.com

अगर आप इसे खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 63,521 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.

Image Source: jcb.com