कितनी कीमत पर खरीदा जा सकता है JCB बुलडोजर? भारत में जेसीबी बुलडोजर की सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी है. आपने सड़कों पर अक्सर इसे देखा होगा किसी बड़े गड्ढे को खोदना हो या फिर घर तोड़ना हो, बुलडोजर कई कामों में यूज किया जाता है मार्केट में अलग-अलग तरह के बुलडोजर आते हैं. जिनकी कीमत अलग-अलग ब्रांड के हिसाब से है JCB 2DX बैकहो लोडर की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है JCB 3DX Plus बैकहो लोडर की कीमत लगभग 30 लाख रुपये से 32 लाख रुपये है JCB 3DX Super बैकहो लोडर की कीमत लगभग 34 लाख रुपये से 36 लाख रुपये है JCB 3DX बैकहो लोडर की कीमत लगभग 35 लाख रुपये से 38 लाख रुपये है जेसीबी भारत की नहीं बल्कि विदेशी कंपनी है, जिसकी स्थापना ब्रिटेन में की गई थी यह कंपनी जॉइंट वेंचर के तौर आई थी और अब जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कारोबार करती है