भारत में JCB बुलडोजर की क्या है कीमत? बुलडोजर का इस्तेमाल घर तोड़ने से लेकर जोड़ने तक के काम में किया जाता है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने में ये मशीन काफी कारगर साबित होती है. देश में सड़कों के निर्माण में भी ये मशीन काम में लाई जाती है. ये मशीन कई लोगों के काम को आसान बना देती है. बड़े-बड़े ट्रक से लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली अनलोड करने तक JCB बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच चुका है. JCB 3DX सुपर Backhoe लोडर की कीमत 34 से 36 लाख रुपये के बीच है. इस बुलडोजर में लगे इंजन से 74 HP की पावर मिलती है. JCB NXT 140 Excavator में लगे इंजन से 100 HP की पावर मिलती है. जेसीबी के इस प्रोडक्ट की कीमत 45 लाख रुपये से 47 लाख रुपये के बीच है. जेसीबी 3DX Xtra Backhoe लोडर और 3DX प्लस Backhoe लोडर दोनों से 74 HP की ही पावर मिलती है. इन मॉडल्स की कीमत 30 से 34 लाख रुपये के बीच है. JCB 100C1 Excavator की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है. इस मशीन में लगे इंजन से 100 HP की पावर मिलती है. JCB के अलावा कई और कंपनियों के बुलडोजर भी भारत में मिलते हैं. महिंद्रा से लेकर Bull तक कई कंपनी बुलडोजर बनाती हैं.