नोएडा में JCB बुलडोजर की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

बुलडोजर एक पावरफुल मशीन है. इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को बनाने से लेकर उसे ढहाने में भी इस मशीन से काम लिया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

ट्रक से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली की लोडिंग-अनलोडिंग तक ये सभी काम इस मशीन से किए जा सकते हैं.

Image Source: jcb.com

एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन के काम में भी ये पावरफुल मशीन काम में आती है. खादानों में भी बुलडोजर काम में लाया जाता है.

Image Source: jcb.com

उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में JCB 3DX Super की एक्स-शोरूम प्राइस 34 लाख रुपये है. दिल्ली में इसकी कीमत 34 से 36 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी 2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

इसके साथ ही जेसीबी Excavator की एक्स-शोरूम प्राइस 26 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये के बीच आती है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर की कीमत इतनी ज्यादा है कि इस कीमत में करीब पांच से छह मारुति ऑल्टो खरीदी जा सकती हैं.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर ज्यादातर वो ही लोग खरीदते हैं जो लोग इन्हें किराए पर कंस्ट्रक्शन के काम के लिए देते हैं.

Image Source: jcb.com