UP में JCB बुलडोजर की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

बुलडोजर कई बड़े-बड़े कामों में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन है. सड़कों के निर्माण से लेकर किसी बिल्डिंग को गिराने तक इस मशीन का प्रयोग किया जा सकता है.

Image Source: freepik.com

बड़े-बड़े ट्रक अनलोड करने के लिए और ट्रैक्टर-ट्रॉली लोड करने के लिए बुलडोजर काम में आता है.

Image Source: freepik.com

लेकिन उत्तर प्रदेश में बुलडोजर ज्यादा चर्चा में रहता है. अब यूपी के बुलडोजर का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

Image Source: freepik.com

उत्तर प्रदेश में चर्चा में रहने वाला बुलडोजर कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है, चलिए जानते हैं.

Image Source: freepik.com

जेसीबी 2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. वहीं जेसीबी 3DX लोडर की कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: freepik.com

जेसीबी का 3DX प्लस लोडर 30 से 32 लाख रुपये की रेंज में आ जाता है. वहीं 3DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 34 से 36 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: freepik.com

जेसीबी 3DX Xtra Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 32 से 34 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: freepik.com

इसी के साथ ही JCB 100 C1 Excavator की एक्स-शोरूम प्राइस 26 से 28 लाख रुपये के बीच होती है.

Image Source: freepik.com

जेसीबी बुलडोजर की कीमत इतनी होती है कि इस रेंज में करीब दो से तीन दमदार कार खरीदी जा सकती हैं.

Image Source: freepik.com