यूपी से खरीदने पर कितने में मिल जाएगा JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

सड़कों के निर्माण से लेकर किसी बिल्डिंग को गिराने तक बुलडोजर का प्रयोग किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर ज्यादा चर्चा में रहता है, आए दिन इससे जुड़ी खबरें भी आती रहती हैं.

क्या आप उत्तर प्रदेश में चर्चा में रहने वाले इस बुलडोजर की कीमत के बारे में जानते हैं.

जेसीबी 2DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख से 20 लाख के बीच है.

इसके साथ ही जेसीबी का 3DX प्लस लोडर 30 से 32 लाख रुपये की रेंज में आ जाता है.

वहीं 3DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 34 से 36 लाख रुपये के बीच है.

जेसीबी 3DX Xtra Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 32 से 34 लाख रुपये के बीच है.

JCB 100 C1 Excavator की एक्स-शोरूम कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच होती है.

जेसीबी बुलडोडर की कीमत इतनी है कि आप दो से तीन कारें आसानी से खरीद सकते हैं.