कितने में किराए पर मिल जाएगा JCB बुलडोजर? भारत में जिसे आप बुलडोजर कहकर पुकारते हैं, असल में उसका नाम बैकहो लोडर है ब्रिटिश कंपनी जेसीबी की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 21 लाख से 40 लाख के बीच होती है बुलडोजर एक पीले रंग की हैवी मशीन होती है, जिसका मेन काम खुदाई करना और अतिक्रमण हटाना है क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर को एक दिन के किराए पर भी लिया जा सकता है रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलडोजर का एक दिन का किराया 10 से 15 हजार रुपये तक हो सकता है यह किराया 20 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक जा सकता है, जोकि कई चीजों पर निर्भर है एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि बुलडोजर के ऑपरेटर को किराया अलग से देना होता है जानकारी के मुताबिक, बाजार में इसके 3डी एक्स, 3डीएक्स सुपर और जेसीबी 3डी एक्सट्रा समेत कई मॉडल आते हैं बुलडोजर का अलग-अलग राज्यों में किराया अलग होता है. इसमें लगे ब्लेड की मदद से मलबा उठाया जाता है