पेट्रोल या डीजल, किससे चलता है JCB बुलडोजर? JCB बुलडोजर का इस्तेमाल सालों से अलग-अलग कामों के लिए किया जा रहा है. किसी बिल्डिंग को तोड़ना हो या फिर बनाना हो, हर काम में बुलडोजर यूज होता है. कई राज्य की सरकारें अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करती हैं. जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के करीब है. क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर पेट्रोल या डीजल में से किस ईंधन पर चलता है? जेसीबी बुलडोजर के इंजन की बात की जाए तो इसमें Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा होता है. बुलडोजर में लगे इंजन से 284 hp की पावर मिलती है और 1150 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. भारत में जेसीबी बुलडोजर की मैन्युफेंक्चरिंग महाराष्ट्र के पुणे में की जाती है. जेसीबी बुलडोजर को महाराष्ट्र के पुणे से ही देशभर की मार्केट में बिकने के लिए भेजा जाता है.