पीले ही रंग का क्यों होता है JCB बुलडोजर?
abp live

पीले ही रंग का क्यों होता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े तक कई कामों में होता है.
abp live

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े तक कई कामों में होता है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर का रंग पीला ही क्यों होता है?
abp live

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर का रंग पीला ही क्यों होता है?

किसी गड्ढे को खोदना हो या फिर घर तोड़ना हो, जेसीबी बुलडोजर कई कामों में यूज होता है
abp live

किसी गड्ढे को खोदना हो या फिर घर तोड़ना हो, जेसीबी बुलडोजर कई कामों में यूज होता है

abp live

जेसीबी बुलडोजर का रंग पीला इसलिए होता है ताकि इस मशीन को रात के अंधेरे में दूर से देखा जा सके.

abp live

पहले बुलडोजर का रंग लाल और सफेद हुआ करता था, जिससे ये मशीन साइट पर दूर से नहीं दिखती थी.

abp live

कंपनी ने इसका रंग पीला इसलिए कर दिया ताकि लोगों को दूर से ही समझ आ जाए कि कंस्ट्रक्शन चल रहा है.

abp live

सिर्फ बुलडोजर का ही नहीं बल्कि अगर आपने नोटिस किया हो तो ज्यादातर क्रेन का रंग भी पीला होता है.

abp live

क्रेन के पीला होने के पीछे भी यही कारण है कि अंधेरे में भी दूसरे रंगों की अपेक्षा इसे आसानी से देखा जा सके.

abp live

बुलडोजर का रंग पीला करने की शुरुआत 1964 में हुई थी, तभी से यह कलर अस्तित्व में है.