एक बार टंकी फुल कराने पर कितना चलेगी Kawasaki Ninja 400?
abp live

एक बार टंकी फुल कराने पर कितना चलेगी Kawasaki Ninja 400?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: kawasaki.ca
कावासाकी निंजा 400 भारतीय बाजार में बिकने वाली शानदार बाइक में से एक रही है.
abp live

कावासाकी निंजा 400 भारतीय बाजार में बिकने वाली शानदार बाइक में से एक रही है.

Image Source: kawasaki.ca
कावासाकी की इस बाइक में 399 cc इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 10,000 rpm पर 44.7 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 37 Nm टॉर्क देती है.
abp live

कावासाकी की इस बाइक में 399 cc इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 10,000 rpm पर 44.7 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 37 Nm टॉर्क देती है.

Image Source: kawasaki.ca
कावासाकी की इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है. निंजा 400 को 169 kmph की स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है.
abp live

कावासाकी की इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है. निंजा 400 को 169 kmph की स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है.

Image Source: kawasaki.ca
abp live

कावासाकी निंजा 400 एक लीटर पेट्रोल में 26.7 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: kawasaki.ca
abp live

कावासाकी की इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. इस टैंक को फुल कराने पर निंजा 400 को करीब 378 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है.

Image Source: kawasaki.ca
abp live

निंजा 400 में डिस्क ब्रेक लगे हैं. साथ ही डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.

Image Source: kawasaki.ca
abp live

इस बाइक में 1370 mm का व्हीलबेस और 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Image Source: kawasaki.ca
abp live

कावासाकी निंजा 400 अब भारतीय बाजार में नहीं बिक रही है. साल 2024 इस बाइक को मार्केट में बेचना बंद किया गया.

Image Source: kawasaki.ca
abp live

इंडियन मार्केट में कावासाकी निंजा 400 की सेल बंद करने से पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 5.98 लाख रुपये थी.

Image Source: kawasaki.ca