1 लीटर पेट्रोल में कितना चलती है Kawasaki Ninja 400? कावासाकी निंजा 400 एक पावरफुल बाइक है. इस ब्रांड की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में 399 cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 8-वॉल्व पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन के साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी लगा है. इस बाइक में स्लिपर क्लच भी लगाया गया है. बाइक में 1,370 mm का व्हीलबेस दिया गया है. ये बाइक 140 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. Kawasaki Ninja 400 के माइलेज की बात करें तो ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 26.7 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. कावासाकी की इस बाइक में एक बार में 14 लीटर फ्यूल भरवाया जा सकता है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये बाइक करीब 374 किलोमीटर तक जा सकती है. ये बाइक लाइम ग्रीन और इबोनी के कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है. इस बाइक में हाई-ग्रेड मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रूमेंटेशन लगा है. इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ इकोनॉमिकल राइडिंग इंडिकेटर दिया है. साथ ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है. कावासाकी निंजा 400 की लास्ट रिकॉर्डेड प्राइस 5.98 लाख रुपये थी. इसी साल ये बाइक भारतीय बाजार से जा चुकी है.