1 लीटर पेट्रोल में कितना चलती है Kawasaki Ninja 400?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: kawasaki.ca

कावासाकी निंजा 400 एक पावरफुल बाइक है. इस ब्रांड की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं.

Image Source: kawasaki.ca

कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में 399 cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 8-वॉल्व पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है.

Image Source: kawasaki.ca

बाइक में लगे इस इंजन के साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी लगा है. इस बाइक में स्लिपर क्लच भी लगाया गया है.

Image Source: kawasaki.ca

बाइक में 1,370 mm का व्हीलबेस दिया गया है. ये बाइक 140 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.

Image Source: kawasaki.ca

Kawasaki Ninja 400 के माइलेज की बात करें तो ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 26.7 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: kawasaki.ca

कावासाकी की इस बाइक में एक बार में 14 लीटर फ्यूल भरवाया जा सकता है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये बाइक करीब 374 किलोमीटर तक जा सकती है.

Image Source: kawasaki.ca

ये बाइक लाइम ग्रीन और इबोनी के कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है. इस बाइक में हाई-ग्रेड मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रूमेंटेशन लगा है.

Image Source: kawasaki.ca

इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ इकोनॉमिकल राइडिंग इंडिकेटर दिया है. साथ ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है.

Image Source: kawasaki.ca

कावासाकी निंजा 400 की लास्ट रिकॉर्डेड प्राइस 5.98 लाख रुपये थी. इसी साल ये बाइक भारतीय बाजार से जा चुकी है.

Image Source: kawasaki.ca