हवा और पानी से चलेगी Kia की यह कार!

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

साउथ कोरियन कंपनी किआ की कारें दुनियाभर में पसंद की जाती हैं

अब कंपनी का ऑफ-रोडिग व्हीकल्स सेगमेंट में कदम रखने का प्लान है

किआ ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो में नए इलेक्ट्रिक वैन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है

यह इलेक्ट्रिक वैन कॉन्सेप्ट PV5 WKNDR है जो अभी शुरुआती स्टेज पर है

कंपनी का इसको लेकर दावा है कि यह हर तरह की रोड कंडीशन के लिए है

खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक वैन में हाइड्रो टर्बाइन पहिए दिए गए हैं

हाइड्रो टर्बाइन पहिए हवा-पानी से बिजली पैदा कर वैन की बैटरी को चार्ज करते हैं

इस इलेक्ट्रिक वैन में लीविंग रूम, बेडरूम, किचन और वर्क स्टेशन मिलने वाला है

PV5 WKNDR में दूसरे वाहन और वजनदार वस्तुएं खींचने की सुविधा मिलती है