किआ सोनेट ने अपने 2024 के मॉडल को नया रूप दिया है किआ सोनेट के दो नए वेरिएंट HTE(O) और HTK(O) मार्केट में आए हैं HTE(O) वेरिएंट में किआ ने सनरूफ फीचर दिया है HTK(O) में LED कनेक्टेड टेललैम्प्स के साथ सनरूफ दिया है इस कार में 70 new age स्मार्ट फीचर दिए गए हैं कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम लगा है कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है किआ सोनेट में 360-डिग्री कैमरा फीचर भी दिया गया है ये कार इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर के साथ मिडिल क्लास फैमिली की रेंज में है किआ सोनेट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है