1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी KTM?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ktmindia.com

KTM की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. खासतौर पर युवाओं में इन बाइक्स को लेकर क्रेज नजर आता है.

Image Source: ktmindia.com

KTM 200 Duke लोगों की पसंदीदा बाइक में से एक है. ये बाइक माइलेज भी बेहतर देती है.

Image Source: ktmindia.com

KTM 200 Duke दो कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क Galvano कलर शामिल है.

Image Source: ktmindia.com

केटीएम की इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है.

Image Source: ktmindia.com

बाइक में लगे इंजन से 10,000 rpm पर 18.4 kW की पावर मिलती है और 8,000 rpm पर 19.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: ktmindia.com

इस बाइक की सीट दो पार्ट में है, जो कि स्पोर्ट्स बाइक का पूरा फील देती है.

Image Source: ktmindia.com

केटीएम की बाइक में 17-इंच के कास्ट रेसिंग अलॉय व्हील्स लगे हैं. व्हील्स में प्रीमियम रबर और प्रो-स्पेक टायर का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: ktmindia.com

केटीएम 200 ड्यूक एक लीटर पेट्रोल में 34 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: ktmindia.com

KTM 200 Duke की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 2,03,412 रुपये से शुरू है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: ktmindia.com