पाकिस्तान में क्या है Lamborghini की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: lamborghini.com
Image Source: lamborghini.com

इटली की लेम्बोर्गिनी एक मोस्ट पॉपुलर लग्जरी कार में से एक है. ये कार देश-विदेश के मार्केट में बिक रही है.

Image Source: lamborghini.com

भारत और पाकिस्तान में भी इस कार के कई चाहने वाले हैं. लेकिन इस लग्जरी कार की कीमत करोड़ों में है.

Image Source: lamborghini.com

पाकिस्तान की तुलना में भारत में लेम्बोर्गिनी की कार को सस्ता कहा जा सकता है.

Image Source: lamborghini.com

पाकिस्तान में गाड़ियां ही नहीं बल्कि सभी चीजों के दाम हमारे देश की तुलना में काफी ज्यादा हैं.

Image Source: lamborghini.com

पाकिस्तानी बाजार में Lamborghini Huracan शामिल है. इस कार की हमारे पड़ोसी मुल्क में कीमत 15 करोड़ 67 लाख रुपये के करीब है.

Image Source: lamborghini.com

वहीं भारत में Lamborghini Huracan पहले मौजूद थी, लेकिन अब ये गाड़ी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है.

Image Source: lamborghini.com

इसकी जगह भारत में Lamborghini Huracan Evo ने ले ली है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 3.22 करोड़ रुपये है.

Image Source: lamborghini.com

भारत में मौजूद इस लेम्बोर्गिनी कार की टॉप-स्पीड 325 kmph है.

Image Source: lamborghini.com

Lamborghini Huracan Evo केवल 2.9 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.