लैंड रोवर रेंज रोवर भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है. देश में कई नामी हस्तियों के पास इस ब्रांड की कार है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर की गाड़ियों की कीमत ज्यादा होने की वजह से इस ब्रांड की कार खरीदना मुश्किल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेंज रोवर की सबसे सस्ती कार कौन सी है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर की सबसे सस्ती कार Evoque है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 67.90 लाख रुपये है.
Image Source: landrover.in
Range Rover Evoque एक 5-सीटर कार है. इस गाड़ी में 591 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर के 2.0-लीटर डायनामिक SE डीजल वेरिएंट की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 78.21 लाख रुपये है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर की इस कार में 1997 cc का इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इंजन से 201 bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क मिलता है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर Evoque का सिटी माइलेज 10.6 kmpl है. इस गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर की ये कार 67 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है. इससे इस गाड़ी को एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 670 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर Evoque में पावर स्टीयरिंग लगा है. इस कार में लोगों की सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी दिया है.