भारत में Land Rover की सबसे महंगी कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: landrover.in

लैंड रोवर कारों की कमान रतन टाटा ने टाटा मोटर्स के हाथों में दिलाई. साल 2008 में रतन टाटा ने फोर्ड से जैगुआर और लैंड रोवर खरीदी थी.

Image Source: landrover.in

भारत में लैंड रोवर गाड़ियों के कई मॉडल शामिल हैं. इन गाड़ियों की कीमत लाखों रुपये से शुरू होकर करोड़ों तक जाती है.

Image Source: landrover.in

भारत में लैंड रोवर की सबसे महंगी कार रेंज रोवर है. इस गाड़ी की कीमत 2.36 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4.98 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: landrover.in

Range Rover एक 5-सीटर कार है, जिसमें 1050 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी भारतीय बाजार में मौजूद है. रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की कीमत 3 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट भी एक शानदार कार है. ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में मौजूद है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर स्पोर्ट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है. इस गाड़ी की कीमत 1.40 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की गाड़ियां लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इन गाड़ियों में बैठने के लिए प्रॉपर स्पेस और एंटरटेनमेंट के लिए लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की गाड़ियों को कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है, जिससे इनकी कीमत में इजाफा हो जाता है.

Image Source: landrover.in