लॉस एंजेलिस की आग में धूं-धूं जलकर राख हुई ये विंटेज कारें

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग लगने के बाद अबतक 25 लोगों की मौत होने की खबर है.

भयानक आग के चलते सैकड़ों घर जमींदोज हो गए और जलने के बाद कारों का सिर्फ ढांचा बचा हुआ है.

इतना ही नहीं घरों के बाहर खड़ी विंटेज कारों को भी इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया है.

पैसिफिक पैलिसेड्स में 12 जनवरी को आग लगने के बाद घर के बाहर खड़ी एक कार जलकर राख हो गई.

ईटन और पैलिसेड्स की आग में कुछ क्लासिक और विंटेज कारें भी जल गईं है घर के बाहर पार्क थीं.

पैलिसेड्स और ईटन की आग ने करीब 17 हजार घर और बिजनेस को तबाह कर दिया है.

कैलिफॉर्निया में एक घर के बाहर खड़ी Volkswagen वैन पैलिसेड्स आग की चपेट में आई.

शुरू होने के साथ ही ईटन और पैलिसेड्स आग ने 38 हजार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को प्रभावित किया है.

कैलिफॉर्निया में ही ईटन आग ने एक विंटेज कार को अपनी चपेट में लिया जिसके बाद कार नष्ट हो गई.