आज कितनी कीमत पर मिलेगी Rolls Royce की पहली कार? दुनिया के नंबर-1 लग्जरी कार ब्रांड रोल्स-रॉयस की कारों का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. आरामदायक फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते इन कारों को खूब पसंद किया जाता है. इन कारों की कीमत बेहद ज्यादा होने के चलते कम लोग ही इसे खरीद पाते हैं. रॉल्स-रॉयस की पहली कार साल 1904 में बनाई गई थी, जिसकी कहानी बड़ी इंटरस्टिंग है. इस कार को Rolls Royce 10 HP नाम दिया गया था, जिसमें त्रिकोण शेप वाला रेडिएटर था. रोल्स-रॉयस में 1800cc का वॉटर कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन लगा था, जो 12hp जनरेट कर सकता था. साल 1904 में रोल्स-रॉयस की यह कार 395 पाउंड स्टर्लिंग यानी 43 हजार 48ो3 रुपये में लॉन्च की गई थी. आज के हिसाब से देखा जाए तो इस कार की कीमत लगभग 45.16 करोड़ रुपये होगी. बदलते समय के साथ ही रोल्स-रॉयस की कारें आज बहुत ज्यादा आरामदायक हो गई हैं.