Fortuner से दिल्ली से प्रयागराज जाने में कितना पेट्रोल खर्च होगा? उत्तर प्रदेश के शहर प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है. लाखों श्रद्धालु मन में आस्था लिए महाकुंभ नगरी पहुंच रहे हैं. महाकुंभ का ये मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाला है. इस महाकुंभ में डुबकी लगाने दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं अगर आप सड़क के रास्ते दिल्ली से प्रयागराज जाते हैं तो कितना फ्यूल खर्च होगा, आइए जानते हैं. अगर आप दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल करते हैं तो ये इस कार में एक साथ सात लोग सफर कर सकते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बड़ी गाड़ी है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. फॉर्च्यूनर पेट्रोल वेरिएंट में 11 kmpl की माइलेज देती है. ये कार 80 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है. वहीं दिल्ली से प्रयागराज की दूरी 676 किलोमीटर है. इस हिसाब से फॉर्च्यूनर की टंकी एक बार फुल कराने पर उसमें 880 लीटर पेट्रोल डलवाया जा सकता है. फॉर्च्यूनर के जरिए दिल्ली से प्रयागराज तक आप करीब 65 लीटर पेट्रोल में भी पहुंच जाएंगे. दिल्ली और प्रयागराज में अभी के समय में एक पेट्रोल की कीमत 95 रुपये के करीब है. इस हिसाब से 65 लीटर पेट्रोल डलवाने में आपके 6,175 रुपये खर्च होंगे.