Mahindra का मोहम्मद से क्या है कनेक्शन? महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की बड़ी कार कंपनियों में से एक है. इस कंपनी की नींव आजादी से पहले ही रखी जा चुकी थी महिंद्रा का मोहम्मद से काफी गहरा रिश्ता है. ये बात उस समय की है जब इस कंपनी की शुरुआत हो रही थी शुरुआत में इस कंपनी का नाम महिंद्रा एंड मोहम्मद था. आजादी के समय इसका नाम बदल गया महिंद्रा एंड महिंद्रा की नींव 2 अक्टूबर, साल 1945 को पंजाब के लुधियाना शहर में रखी गई थी जिस वक्त इस कंपनी की शुरुआत हुई तब इसमें तीन पार्टनर्स केसी महिंद्रा, जेसी महिंद्रा और गुलाम मोहम्मद थे गुलाम मोहम्मद की इस कंपनी में हिस्सेदारी कम थी. लेकिन उनके नाम को भी कंपनी के नाम में शामिल किया गया साल 1947 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारा हुआ तो मोहम्मद और महिंद्रा अलग हो गए जहां केसी महिंद्रा और जेसी महिंद्रा भारत में ही रहे. वहीं गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान जाना उचित समझा गुलाम मोहम्मद के पाकिस्तान जाने के साथ ही उनका इस कंपनी से नाता टूट गया