पाकिस्तान में क्या है महिंद्रा थार की कीमत? महिंद्रा थार, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में ही एक बेहद पसंदीदा एसयूवी है. इस गाड़ी के शानदार डिज़ाइन और दमदार फीचर्स की वजह से यह लोगों के बीच एक खास जगह बना चुकी है. महिंद्रा थार की मजबूत बनावट और ऑफ-रोडिंग स्किल्स के कारण यह दोनों देशों में एक काफी अच्छा है. महिंद्रा थार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इस गाड़ी में 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 bhp की पावर जेनरेट करता है. इस गाड़ी में फोर-व्हील सस्पेंशन सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ABS और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे नए फीचर्स भी हैं. पाकिस्तान में भी महिंद्रा थार का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसकी मजबूती और बेहतरीन इंजन पाकिस्तानी ड्राइवर्स को आकर्षित कर रही हैं. पाकिस्तान में महिंद्रा थार की कीमत लगभग 40 लाख पाकिस्तानी रुपये (PKR) के करीब है, जबकि भारत में इसकी कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.32 रुपये के बराबर है. इस वजह से भारत और पाकिस्तान में महिंद्रा थार की कीमत में इतना बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है.