पाकिस्तान में क्या है महिंद्रा थार की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ABP live AI

महिंद्रा थार, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में ही एक बेहद पसंदीदा एसयूवी है.

Image Source: auto.mahindra.com

इस गाड़ी के शानदार डिज़ाइन और दमदार फीचर्स की वजह से यह लोगों के बीच एक खास जगह बना चुकी है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा थार की मजबूत बनावट और ऑफ-रोडिंग स्किल्स के कारण यह दोनों देशों में एक काफी अच्छा है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा थार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

Image Source: auto.mahindra.com

इस गाड़ी में 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 bhp की पावर जेनरेट करता है.

Image Source: auto.mahindra.com

इस गाड़ी में फोर-व्हील सस्पेंशन सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ABS और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे नए फीचर्स भी हैं.

Image Source: auto.mahindra.com

पाकिस्तान में भी महिंद्रा थार का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसकी मजबूती और बेहतरीन इंजन पाकिस्तानी ड्राइवर्स को आकर्षित कर रही हैं.

Image Source: ABP Live AI

पाकिस्तान में महिंद्रा थार की कीमत लगभग 40 लाख पाकिस्तानी रुपये (PKR) के करीब है, जबकि भारत में इसकी कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होती है.

Image Source: auto.mahindra.com

भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.32 रुपये के बराबर है. इस वजह से भारत और पाकिस्तान में महिंद्रा थार की कीमत में इतना बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: auto.mahindra.com