महिंद्रा थार रोक्स या 3-डोर थार: कौन है बेहतर ऑप्शन?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: auto.mahindra.com

3-डोर थार अपने हार्डकोर ऑफ-रोडिंग क्वालिटी और पावर गियर के लिए जानी जाती है.

Image Source: auto.mahindra.com

3-डोर थार में ऑफ-रोडिंग क्षमता काफी ज्यादा है और 4x4 का ऑप्शन भी मौजूद है.

Image Source: auto.mahindra.com

थार रॉक्स में इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग मिलती है जबकि 3-डोर थार में हाइड्रोलिक स्टीयरिंग है.

Image Source: auto.mahindra.com

रॉक्स में रियर डोर्स के साथ-साथ अधिक लेगरूम भी दिया गया है, जो कि 3-डोर थार से ज्यादा है.

Image Source: auto.mahindra.com

थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

Image Source: auto.mahindra.com

रॉक्स में रियर एसी वेंट्स और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.

Image Source: auto.mahindra.com

3-डोर थार काफी आरामदायक और डेली यूज़ के लिए जायद बेहतर ऑप्शन है.

Image Source: x.com/SomChaterji

3-डोर थार की कीमत कम है और इसमें पेट्रोल में 4x4 का ऑप्शन भी मिलता है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू है, जबकि 3 डोर थार की प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: x.com/SomChaterji