वाह जी वाह! सिर्फ इतनी कीमत में लॉन्च हुई Mahindra Thar Roxx



महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई 5 डोर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है



कंपनी ने इसे आकर्षक कीमत में ग्राहकों के सामने पेश किया है जो कि दो वैरिएंट में है



पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये तो डीजल वैरिएंट 13.99 लाख रुपये का होगा



थार को लग्जरी, परफॉर्मेंस और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है



नई थार रॉक्स में 3 डोर मॉडल के मुकाबले खास फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन मिलता है



थार रॉक्स 5 डोर SUV की कीमत का खुलासा एक्टर फरहान अख्तर के कॉन्सर्ट में किया गया



महिंद्रा थार रॉक्स में आपको 2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमस्टैलियन टर्बो इंजन मिलने वाला है



महिंद्रा थार रॉक्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple कारप्ले मिलता है



महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स पैनोरमिक सनरूफ लगा हुआ है, जो कि 3 डोर मॉडल में नहीं था