बेहद स्टाइलिश लुक के साथ कल लॉन्च होगी Mahindra Thar Roxx महिंद्रा थार रॉक्स भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है थार रॉक्स कार में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं इस थार में आपको 10.25-इंच की डुअल स्क्रीन्स लगी मिल सकती हैं थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 360 डिग्री कैमरा फीचर मिलेगा नई थार डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन के साथ आने वाली है इस कॉम्पेक्ट SUV में ADAS लेवल 2 का फीचर मिलने की उम्मीद है थार रॉक्स में रियर AC वेंट्स भी लगे मिल सकते हैं कार में फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट भी दिए जा सकते हैं थार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए जा सकते हैं