एक थार पर कितना टैक्स वसूलती है सरकार? क्या आप जानते हैं कि आप जिस कार को खरीदते हैं, उस पर कितना टैक्स लगता है आइए हम आपको महिंद्रा थार पर लगने वाले टैक्स और सेस का पूरा गणित बताते हैं उदाहरण के तौर पर महिंद्रा थार का बेस प्राइस 11 लाख 65 हजार रुपये है इस कार पर 14 फीसदी स्टेट टैक्स तो वहीं 14 परसेंट सेंट्रल टैक्स लगता है इस तरह दोनों टैक्स मिलाकर 3 लाख 26 हजार रुपये हो जाते हैं इस थार पर 20 प्रतिशत सेस भी लगाया जाता है जोकि 2 लाख 33 हजार रुपये होता है थार पर 17 हजार 240 रुपये का टीसीएस और रोड टैक्स 2 लाख 19 हजार रुपये लगता है थार पर इंश्योरेंस भी लगाया जाता है जो कि 1 लाख रुपये होता है कुल मिलाकर थार की कींमत 20 लाख 60 हजार रुपये के करीब हो जाती है