टैक्स न देना पड़े तो कितनी सस्ती मिलेगी Mahindra Thar? कार के रजिस्ट्रेशन पर सरकार की ओर से GST और सेस लगाया जाता है GST काउंसिल के मुताबिक, SUVs पर 28% जीएसटी लगाई जाती है कार खरीदने पर GST के साथ सेस भी लगता है जोकि 22 प्रतिशत तक होता है महिंद्रा थार पर 14 फीसदी स्टेट टैक्स तो वहीं 14 परसेंट सेंट्रल टैक्स लगाया जाता है यह दोनों टैक्स मिलाकर 3 लाख 26 हजार रुपये है और सेस 2 लाख 33 हजार रुपये है थार पर 17 हजार 240 रुपये का टीसीएस लगता है तो वहीं रोड टैक्स 2.19 लाख रुपये है थार पर 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी देना होता है, इस तरह कुल कीमत 20 लाख 60 हजार हो जाती है अगर कोई भी टैक्स न देना पड़े तो थार काी बेस कीमत सिर्फ 11 लाख 65 हजार रुपये है थार को बॉक्सी डिजाइन और पावरफुल इंजन के लिए काफी पसंद किया जाता है