Mahindra XUV 3XO कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा XUV 3XO एक बजट-फ्रेंडली कार है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा की ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर IGDi पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है. इस इंजन से 96 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: auto.mahindra.com

इस कार में लगे 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन से 86 kW की पावर मिलती है और 300 Nm टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा की कार में इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा की इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिए गए हैं. XUV 3XO को भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा की गाड़ी में स्काईरूफ का फीचर भी शामिल है. इस सेगमेंट की गाड़ियों में XUV 3XO में सबसे बड़ा स्काईरूफ मिलता है.

Image Source: auto.mahindra.com

गाड़ी में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए 7-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम भी लगा है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा XUV 3XO का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 18.06 से 21.2 kmpl के बीच है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: auto.mahindra.com