Mahindra की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा की कई कारें भारतीय बाजार में शामिल हैं. इस ब्रांड की ज्यादातर कारें 15 kmpl से ज्यादा की माइलेज देती हैं.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा की कारों में थार रॉक्स, बोलेरो से लेकर स्कॉर्पियो और कई XUV शामिल हैं.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार महिंद्रा XUV 3XO है. इस गाड़ी को पिछले साल 2024 में ही लॉन्च किया गया है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा की कारों में 20 kmpl से ज्यादा की माइलेज देने वाली ये केवल एक ही कार है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा की इस कार में इंजन के तीन ऑप्शन मिलते हैं. गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल के ऑप्शन दिए गए हैं.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV 3XO 18-21 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.56 लाख रुपये तक जाती है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV 3XO के 16 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV700 17 kmpl की माइलेज देती है. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से 25.89 लाख रुपये के बीच है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस 14 kmpl की माइलेज देती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.39 लाख रुपये से शुरू होकर 12.49 लाख रुपये तक जाती है.