महिंद्रा XUV 3XO लॉन्च हो गई है ये कार कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई है इस कार में लेदरेट सीट लगी हैं महिंद्रा की इस कार में ट्विन HD इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है कार में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक लगे हैं LED DRLs और हेडलैम्प्स कार को शानदार लुक दे रहे हैं महिंद्रा XUV 3XO में R 17 अलॉय व्हील्स लगे हैं कार में लगी फ्रंट ग्रिल का डिजाइन बेहतर है महिंद्रा की ये कार बजट-फ्रेंडली भी है महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये है