महिंद्रा की कारें भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. इंडियन ऑटोमेकर्स की ये कारें लोगों को किफायती दाम में भी मिल जाती हैं.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV700 से लेकर थार रॉक्स तक, इन गाड़ियों की पॉपुलेरिटी देश के हर कोने-कोने में है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा की गाड़ियों की कीमत आठ लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक जाती है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा की सबसे सस्ती कार XUV 3XO है. ऑटोमेकर्स ने इस एसयूवी को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV 3XO लॉन्चिंग के वक्त से ही लोगों की पसंद बन गई. इस गाड़ी को 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया था.
Image Source: auto.mahindra.com
लेकिन अब इस कार की स्टार्टिंग प्राइस में 30 हजार रुपये का इजाफा कर दिया गया है, जिससे शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये हो गई है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV 3XO के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये है. ये कार 16 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा थार, ऑटोमेकर्स की मोस्ट सेलिंग कार में से एक है. हाल ही में इस गाड़ी के 5-डोर मॉडल को लॉन्च किया गया है.
Image Source: auto.mahindra.com
Mahindra Thar की एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये तक जाती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मार्केट में है.