Mahindra की किस गाड़ी को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: x.com/SomChaterji

महिंद्रा की एक साथ तीन गाड़ियां क्रैश टेस्ट में पास हुईं हैं. इन तीनों गाड़ियों को सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार हासिल हुए हैं.

Image Source: x.com/SomChaterji

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली गाड़ी में सबसे पहला नाम महिंद्रा थार रॉक्स का शामिल है. ये कार इसी साल 14 अगस्त की रात लॉन्च की गई थी.

Image Source: x.com/SomChaterji

थार रॉक्स को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 31.09 अंक मिले हैं. वहीं इस कार ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं.

Image Source: x.com/SomChaterji

महिंद्रा थार रॉक्स सात कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा की गाड़ियों में दूसरा नाम XUV 3XO का है. इस कार को भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है.

Image Source: auto.mahindra.com

XUV 3XO को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.36 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43 अंक मिले हैं.

Image Source: x.com/SomChaterji/auto.mahindra.com

महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: auto.mahindra.com

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली गाड़ियों में तीसरा नाम महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार XUV400 का है. इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.377 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43 अंक हासिल हुए हैं.

Image Source: x.com/SomChaterji

महिंद्रा XUV400 एक फुली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 15.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

Image Source: auto.mahindra.com