मनमोहन सिंह के दिल के करीब थी ये कार, इसके आगे BMW भी फेल
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: PTI
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को हो गया है. दिल्ली के AIIMS में पूर्व पीएम ने अंतिम सांस ली.
Image Source: PTI
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
Image Source: PTI
मनमोहन सिंह गाड़ी में घूमने का भी शौक रखते थे. उन्हें एक कार बेहद पसंद थी, जिसके आगे उन्हें लग्जरी कार भी नहीं भाती थी.
Image Source: PTI
मनमोहन सिंह की फेवरेट कार के बारे में उनके बॉडीगार्ड रहे असीम अरुण ने बताया है. इस समय असीम अरुण योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री पद पर हैं.
Image Source: x.com/asim_arun
असीम अरुण ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि साल 2004 से लगभग तीन साल तक वे मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रहे.
Image Source: PTI
योगी सरकार के मंत्री ने लिखा-डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी.
Image Source: Maruti
असीम अरुण ने बताया कि मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति).
Image Source: PTI
मनमोहन सिंह के ऐसा कहने पर असीम उन्हें समझाते कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है. BMW के सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है.
Image Source: x.com/asim_arun
लेकिन जब वे मारुति के सामने से निकलतो तो हमेशा मन भर उसे देखते. जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि 'मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है. करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है.'