पाकिस्तान में क्या है Maruti Alto की कीमत? भारत कई मायनों में पाकिस्तान से आगे है. लेकिन पाकिस्तान में कई चीजों की कीमतें भारत से भी ज्यादा हैं. भारत के पड़ोसी मुल्क में गाड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. भारत की सबसे सस्ती कार की कीमत पाकिस्तान में काफी ज्यादा है. भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत में मारुति ऑल्टो सात कलर वेरिएंट में शामिल है. इस कार के न्यू जनरेशन मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है. मारुति की इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया गया है. मारुति ऑल्टो में K10C पेट्रोल इंजन लगा है. कार में लगे इस इंजन से 5,500 rpm पर 49 kW की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. सुजुकी पाकिस्तान वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान में Alto VX की कीमत 23.31 लाख पाकिस्तानी रुपया है. इसके अलावा Alto का VXR मॉडल 27.7 लाख रुपये, VXR-AGS मॉडल 28 .94 लाख रुपये और VXL-AGS मॉडल 30.45 लाख रुपये में मिलता है. भारत की तुलना में पड़ोसी मुल्क में ये कार करीब छह गुना ज्यादा कीमत में मिलती है, क्योंकि पाकिस्तानी रुपया, भारत की करेंसी की तुलना में कमजोर है.