पाकिस्तान में क्या है Maruti Alto की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: marutisuzuki.com

भारत कई मायनों में पाकिस्तान से आगे है. लेकिन पाकिस्तान में कई चीजों की कीमतें भारत से भी ज्यादा हैं.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत के पड़ोसी मुल्क में गाड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. भारत की सबसे सस्ती कार की कीमत पाकिस्तान में काफी ज्यादा है.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत में मारुति ऑल्टो सात कलर वेरिएंट में शामिल है. इस कार के न्यू जनरेशन मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया गया है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ऑल्टो में K10C पेट्रोल इंजन लगा है. कार में लगे इस इंजन से 5,500 rpm पर 49 kW की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: marutisuzuki.com

सुजुकी पाकिस्तान वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान में Alto VX की कीमत 23.31 लाख पाकिस्तानी रुपया है.

Image Source: marutisuzuki.com

इसके अलावा Alto का VXR मॉडल 27.7 लाख रुपये, VXR-AGS मॉडल 28 .94 लाख रुपये और VXL-AGS मॉडल 30.45 लाख रुपये में मिलता है.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत की तुलना में पड़ोसी मुल्क में ये कार करीब छह गुना ज्यादा कीमत में मिलती है, क्योंकि पाकिस्तानी रुपया, भारत की करेंसी की तुलना में कमजोर है.

Image Source: marutisuzuki.com