Maruti Brezza कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा एक स्मार्ट हाईब्रिड कार है. ये कार पेट्रोल के साथ ही CNG वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा के 10 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस कार की लंबाई 4 मीटर की रेंज में है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की इस कार के डिजाइन की बात करें तो LED DRLs के साथ में डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: marutisuzuki.com

ब्रेजा में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट डुअल-VVT इंजन लगा है, जिसके साथ में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की ये हाईब्रिड कार 17.38 kmpl से लेकर 19.80 kmpl तक का माइलेज देती है.

Image Source: marutisuzuki.com

CNG में भी इस कार के तीन वेरिएंट शामिल है. ब्रेजा सीएनजी में 25.51 km/kg का माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. गाड़ी में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम भी लगा है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति की इस कार में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: marutisuzuki.com