मारुति ब्रेजा भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. ये एक हाईब्रिड गाड़ी है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की ये कार आठ कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. ये एक 5-सीटर हाईब्रिड गाड़ी है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की ये कार आठ कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस कार में K15C बाइ-फ्यूल (पेट्रोल + CNG) इंजन लगा है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति ब्रेजा से पेट्रोल मोड में 100.6 PS की पावर मिलती है और 136 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. CNG मोड में ये कार 87.8 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देती है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति ब्रेजा का पेट्रोल मोड में ARAI माइलेज 17 से 20 kmpl के बीच है.
Image Source: marutisuzuki.com
वहीं ये कार CNG मोड में 25.51 km/kg का माइलेज देने का दावा करती है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति ब्रेजा में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी इस कार में लगा मिलता है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की इस बजट-फ्रेंडली कार में सनरूफ का फीचर भी मिलता है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है.