नई मारुति डिजायर को अपडेटेड फीचर्स के साथ लाया गया है. इसमें गाड़ी में मिलने वाले एयरबैग्स की संख्या को भी बढ़ाया गया है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति डिजायर में कई सेफ्टी फीचर्स के जुड़ने से इस कार ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की. ऐसा करने वाली ये जापानी ऑटोमेकर्स की पहली कार बनी.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की इस कार में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. पहले इस गाड़ी में केवल 2 एयरबैग्स दिए गए थे.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति डिजायर में 6 एयरबैग्स के साथ 360-डिग्री व्यू HD कैमरा भी लगा है जो कि गाड़ी को पार्क करना आसान बनाता है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की इस बजट-फ्रेंडली कार में सनरूफ भी लगा है जो कि इस गाड़ी के बजट में मिलना एक बड़ी बात है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की ये कार सात कलर वेरिएंट के साथ आती है. इस गाड़ी में सुजुकी कनेक्ट का फीचर भी शामिल है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की गाड़ी में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. ये कार वर्सेटाइस सेंटर कंसोल के साथ आती है.
Image Source: marutisuzuki.com
नई मारुति डिजायर पेट्रोल इंजन के साथ 24.79 kmpl का माइलेज देती है और सीएनजी में ये कार 33.73 km/kg का माइलेज देती है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है.