भारत या पाकिस्तान, कहां सस्ती मिलती है Maruti Dzire?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति डिजायर के अपडेटेड मॉडल को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इस कार को सेफ्टी के लिहाज से और भी बेहतर बनाया गया है.
Image Source: marutisuzuki.com
भारत में इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.77 लाख रुपये से शुरू होकर 11.91 लाख रुपये तक जाती है.
Image Source: marutisuzuki.com
लेकिन पाकिस्तान में केवल इस कार की नहीं, बल्कि सभी गाड़ियों की कीमत आसमान छू रही हैं. इसके पीछे की वजह भारत और पाकिस्तान की करेंसी में एक बड़ा अंतर है.
Image Source: marutisuzuki.com
पाकिस्तान में मारुति डिजायर की कीमत 34.32 लाख पाकिस्तानी रुपया है. भारत की तुलना में ये कार करीब पांच गुना ज्यादा महंगी है.
Image Source: marutisuzuki.com
पाकिस्तान में अभी इसका नया मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है. पड़ोसी मुल्क में इस गाड़ी का 2023 मॉडल बेचा जा रहा है.
Image Source: marutisuzuki.com
भारत में मिल रही नई मारुति डिजायर में 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन लगा है. इस इंजन से मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.79 kmpl का माइलेज मिलता है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की ये कार CNG में भी मौजूद है. सीएनजी मोड में ये कार दमदार 33.73 km/kg का माइलेज देती है.
Image Source: marutisuzuki.com
नई मारुति डिजायर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी मिलता है. साथ ही सुजुकी कनेक्ट एप के माध्यम से आप अपनी कार मोबाइल फोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं.