Maruti की किस गाड़ी को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: x.com/SomChaterji

मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है.

Image Source: x.com/SomChaterji

नई मारुति डिजायर भारतीय बाजार में 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले ही सेफ्टी टेस्ट में ये कार पास हो गई है.

Image Source: x.com/SomChaterji

न्यू डिजायर को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 34 में से 31.24 अंक मिले हैं. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में इस कार ने 42 में से 39.2 अंक हासिल किए हैं.

Image Source: x.com/SomChaterji

नई मारुति डिजायर को सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार मिलने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि जापानी ऑटोमेकर्स ने कार के सेफ्टी फीचर्स में इजाफा किया है.

Image Source: x.com/SomChaterji

न्यू मारुति डिजायर के स्टैंडर्ड मॉडल में ESC का फीचर दिया गया है. कार में सभी सीट्स के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट का सेफ्टी फीचर भी शामिल है.

Image Source: x.com/SomChaterji

इससे पहले मारुति डिजायर के पिछले मॉडल को क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी दोनों में 2-2 स्टार मिले थे.

Image Source: x.com/SomChaterji

मारुति की पुरानी डिजायर में सेफ्टी के लिए केवल फ्रंट में केवल 2 एयरबैग्स दिए गए थे. वहीं नई डिजायर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं.

Image Source: x.com/SomChaterji

इससे पहले मारुति की गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार तक सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.

Image Source: x.com/SomChaterji

मारुति की इस नई गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा मिलने वाला है. इस गाड़ी की कीमत के बारे में लॉन्चिंग के वक्त ही खुलासा किया जाएगा.

Image Source: x.com/SomChaterji