कितना माइलेज देती है Grand Vitara?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: nexaexperience.com

मारुति की गाड़ियों को बेहतर माइलेज देने के लिए जाना जाता है. इस ब्रांड की कारें करीब 20 kmpl से ज्यादा का माइलेज देती हैं.

Image Source: nexaexperience.com

बेहतर माइलेज देने वाली गाड़ियों की लिस्ट में मारुति ग्रैंड विटारा का नाम भी शामिल है. ये कार 10 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति ग्रैंड विटारा एक स्मार्ट हाईब्रिड कार है. ये कार छह वेरिएंट में बाजार में मौजूद है.

Image Source: nexaexperience.com

इस कार में 1462 cc का पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: nexaexperience.com

इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक हाईब्रिड के दो मॉडल मार्केट में हैं, जिसमें 177.6 V की लिथियम-आयन बैटरी लगी है. इस बैटरी से 3,995 rpm पर 59 kW की पावर और 3995 rpm पर 141 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: nexaexperience.com

ग्रैंड विटारा मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.11 kmpl की माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 20.58 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: nexaexperience.com

इलेक्ट्रिक हाईब्रिड मॉडल में इस गाड़ी में e-CVT ट्रांसमिशन लगा है, जिससे ये कार 27.97 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में भी मार्केट में मिलती है. CNG मोड में ये कार 26.6 km/kg की माइलेज देती है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: nexaexperience.com