पाकिस्तान मंहगाई की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहता है



क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में Alto K10 की कीमत क्या है?



भारत में मारुति कार की शुरुआत पौने चार लाख रुपये से हो जाती है



यह कीमत भारत में कार के एक्स शोरूम के हिसाब से है



पाकिस्तान रुपये के हिसाब से यह कीमत बेहद ज्यादा है



पाकिस्तान में Alto VX की कीमत 23 लाख 31 हजार रुपये है



Alto VXR कार 27 लाख की तो VXR-AGS का प्राइस 28 लाख 94 हजार है



यहां Alto VXL-AGS कार 30 लाख 45 हजार रुपये में मिलती है



इस तरह पाकिस्तान में ऑल्टो कार करीब 30 लाख रुपये से भी ज्यादा में मिलती है



सभी वेरिएंट की कीमत सुजुकी पाकिस्तान की वेबसाइट से ली गई है