1 लीटर पेट्रोल पर कितना चलती है Maruti Brezza? मारुति ब्रेजा एक हाइब्रिड कार है, जोकि K15 C पेट्रोल+ CNG इंजन के साथ आती है बाइ-फ्यूल होने की वजह से ब्रेजा को पेट्रोल-सीएनजी दोनों मोड में चलाया जा सकता है गाड़ी में लगे इंजन से पेट्रोल मोड पर 6,000 rpm पर 100.6 PS की पावर मिलती है सीएनजी मोड में इस गाड़ी में लगे इंजन से 5,500 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ब्रेजा 19.80 किमी/लीटर का माइलेज देती है CNG में इसके तीन वेरिएंट शामिल है. सीएनजी में 25.51 km/kg माइलेज का दावा करती है इस कार में वायरलैस चार्जिंग फीचर भी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू है कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर भी दिया गया है. गाड़ी में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम भी लगा है ब्रेजा में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसमें हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी दिया गया है.