भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
आजकल लोग डीजल-पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. भारत में हर महीने कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च भी हो रही हैं.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQS 580 है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह कार 857 किलोमीटर तक चल सकती है.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
Mercedes-Benz की इस इलेक्ट्रिक कार में 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है. कार की मोटर 385 kW पावर और 885 Nm टॉर्क जनरेट करती है.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
मर्सिडीज बेंज की ये इलेक्ट्रिक कार 200 किलोवॉट के DC फास्ट चार्जर से महज 31 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
Mercedes-Benz EQS 580 में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 17.7-इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3-इंच की फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन शामिल है.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
मर्सिडीज बेंज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर, रेस्पॉन्सिव 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव और इंटेलिजेंट ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड दिए गए हैं.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 में डॉल्बी एटमॉस साउंड एक्सपीरियंस के साथ बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम लगे हैं, जो कि 15 स्पीकर के साथ आते हैं.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
मर्सिडीज बेंज में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS, 9 airbag समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. केबिन के अंदर 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी मिलता है.
Image Source: www.mercedes-benz.co.in
Mercedes-Benz की यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार करीब 4 सेकेंड में पकड़ सकती है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.41 करोड़ रुपये से शुरू है.