हीरों से जड़ी, सोने-चांदी से बनी है ये कार क्या आपने कभी ऐसी कार की कल्पना की है, जिसे सोने, चांदी से बनाया गया हो. किसी कार में हीरे से डिजाइन बनाई गई हो. दुनिया में ऐसी कार मौजूद, जो सोने, चांदी और हीरे से बनी है और पूरी दुनिया में इस कार का केवल एक ही मॉडल शामिल है. ये कार है- Mercedes G Falcon. Mercedes G Falcon पर पेंट करने के लिए एक किलोग्राम डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. पेंट में 1 Kg डायमंड मिलाकर इसे सजाया गया है. मर्सिडीज की इस कार के पहियों पर भी डायमंड की कोटिंग की गई है. Mercedes G Falcon को बनाने में 1-2 साल नहीं बल्कि, पूरे चार साल का समय लगा है. तभी दुनिया में इसका सिंगल पीस मौजूद है. इस कार को बनाने में सबसे ज्यादा समय इस कार के इंटीरियर में लगा है, जिसे पूरी तरह से हाथों से ही बनाया गया है. मर्सिडीज की इस कार की रूफ को बनाने में सोने और चांदी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार का लुक और डिजाइन किसी भी लग्जरी गाड़ी को मात देता है. इस लग्जरी एसयूवी के आगे रोल्स-रॉयस भी फीकी लग सकती है. Mercedes G Falcon को Carlex ने डिजाइन किया है. इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 25 करोड़ रुपये के करीब है.