1950 में बनी मर्सिडीज की कीमत आज क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ferrarifl.com
Image Source: ferrarifl.com

मर्सिडीज ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद एक शानदार लग्जरी कार Mercedes-Benz 170 S Cabriolet A बनाई.

Image Source: ferrarifl.com

इस कार से पहले कंपनी केवल उन गाड़ियों को बना रही थी जो देश की सोशल और इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए जरूरी थी.

Image Source: ferrarifl.com

साल 1947 में Daimler Benz ने फिर एक बार ऐसी कार बनाने की शुरुआत की, जो कि शानदार मॉडल के साथ मार्केट में पेश हों.

Image Source: ferrarifl.com

मर्सिडीज की इस कार में 1767 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया, जिससे 52 hp की पावर मिलती थी. इस इंजन से गाड़ी की पावर 37 फीसदी तक बढ़ गई.

Image Source: ferrarifl.com

170S के इस मॉडल को कम ही पाया जा सकता है, क्योंकि ये कार साल 1949 में आई थी और 1951 में इसे बंद कर दिया गया.

Image Source: ferrarifl.com

Cabriolet A और Cabriolet B के तीन सालों में 2,433 मॉडल बनकर तैयार हुए थे.

Image Source: ferrarifl.com

1950 के इस मॉडल को साल 2021 में RM Sotheby नाम के शख्स ने खरीदा.

Image Source: ferrarifl.com

साल 2021 में मर्सिडीज की ये लग्जरी कार 2,57,600 डॉलर में बिकी. इस कार की भारतीय करेंसी में कीमत 1.88 करोड़ रुपये है.

Image Source: ferrarifl.com

मर्सिडीज की कार में लगा इंजन काफी क्लीन था. वहीं इसका इंटीरियर भी शानदार लुक के साथ लाया गया.