1950 में बनी मर्सिडीज की कीमत आज क्या है? मर्सिडीज ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद एक शानदार लग्जरी कार Mercedes-Benz 170 S Cabriolet A बनाई. इस कार से पहले कंपनी केवल उन गाड़ियों को बना रही थी जो देश की सोशल और इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए जरूरी थी. साल 1947 में Daimler Benz ने फिर एक बार ऐसी कार बनाने की शुरुआत की, जो कि शानदार मॉडल के साथ मार्केट में पेश हों. मर्सिडीज की इस कार में 1767 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया, जिससे 52 hp की पावर मिलती थी. इस इंजन से गाड़ी की पावर 37 फीसदी तक बढ़ गई. 170S के इस मॉडल को कम ही पाया जा सकता है, क्योंकि ये कार साल 1949 में आई थी और 1951 में इसे बंद कर दिया गया. Cabriolet A और Cabriolet B के तीन सालों में 2,433 मॉडल बनकर तैयार हुए थे. 1950 के इस मॉडल को साल 2021 में RM Sotheby नाम के शख्स ने खरीदा. साल 2021 में मर्सिडीज की ये लग्जरी कार 2,57,600 डॉलर में बिकी. इस कार की भारतीय करेंसी में कीमत 1.88 करोड़ रुपये है. मर्सिडीज की कार में लगा इंजन काफी क्लीन था. वहीं इसका इंटीरियर भी शानदार लुक के साथ लाया गया.