कार से चांद के लिए निकले तो कितने दिनों में पहुंच जाएंगे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

चंद्रयान-3 की साउथ पोल पर सफल लैंडिंग के बाद दुनियाभर में भारतीय साइंटिस्ट का लोहा माना गया

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कार से चंद्रमा पर जाया जाए, तो कितना समय लगेगा?

NASA के मुताबिक, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी करीब 3,84,400 किलोमीटर है

अब तक अगर कोई यान पृथ्वी से सबसे पहले चांद पर पहुंचा है तो वो Apollo 8 है

Apollo 8 की लॉन्चिंग के बाद ये स्पेसक्राफ्ट 69 घंटे और 8 मिनट में लूनर ऑर्बिट में पहुंचा था

अभी कार से चांद की यात्रा करना संभव नहीं है, लेकिन कल्पना की जाए तो कितना समय लगेगा?

अगर कार से चांद पर जाना संभव हो, तो औसत दूरी 3,84,400 किलोमीटर को तय करना होगा

अगर आप 96 kmph या 60 kmph की स्पीड से सफर करते हैं, तो 166 दिनों का समय लग सकता है

कार को चांद पर ले जाना तभी संभव है, जब किसी स्पेसक्राफ्ट को कार का आकार दिया जाए