भारत में क्या है दुबई की सबसे महंगी कार की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: lamborghini.com

दुबई में मिलने वाली सबसे महंगी कार अपनी अनोखी और स्पोर्टी डिजाइन के लिए जानी जाती है, जिसमें शानदार एरोडायनामिक फीचर्स शामिल हैं.

Image Source: lamborghini.com

Lamborghini Veneno Roadster दुबई में मिलने वाली सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत 34.9 मिलियन AED है.

Image Source: lamborghini.com

भारतीय करेंसी में दुबई की इस सबसे महंगी कार की कीमत करीब 79.79 करोड़ रुपये होगी.

Image Source: lamborghini.com

लेम्बोर्गिनी की इस कार में एक शक्तिशाली 6.5 लीटर का V12 इंजन है, जो इसे बेहद तेज और पावरफुल बनाता है.

Image Source: lamborghini.com

यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Image Source: lamborghini.com

इसका बाहरी डिजाइन भी बहुत ही आकर्षक और प्रीमियम है, जो इसे बाकी कारों से अलग बनाता है.

Image Source: lamborghini.com

Lamborghini Veneno Roadster एक लिमिटेड एडिशन कार है. इसके कुछ ही मॉडल को बनाकर तैयार किया गया है.

Image Source: lamborghini.com

इस गाड़ी की ऊंची कीमत इसे एक खास रेंज में रखती है, जो इसे लग्जरी और स्पीड के मामले मे काफी पॉपुलर बनाती है.

Image Source: lamborghini.com

दुबई में ये कार न केवल एक लग्जरी है बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी कही जाती है.

Image Source: lamborghini.com