भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में सस्ती से लेकर महंगी गाड़ियां शामिल हैं. कारों की कीमत लाखों से करोड़ों रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

लेकिन भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस कलिनन है. इस गाड़ी के न्यू जनरेशन मॉडल को हाल ही में भारतीय बाजार में लाया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन की लॉन्चिंग के साथ ही ये कार भारतीय बाजार की सबसे महंगी कार बन गई.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस कलिनन की एक्स-शोरूम प्राइस 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारों को कस्टमाइज भी कराया जा सकता है, जिससे इन कारों की कीमत और भी बढ़ जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में 6750 cc का इंजन लगा है. इस इंजन से 563 bhp की पावर मिलती है और 850 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में एक साथ 5 लोग सफर कर सकते हैं. ये एक लग्जरी फीचर्स वाली कार है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 8 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में रियर कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com