भारत में मौजूद सबसे महंगी कार का मालिक कौन है? भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है, जहां एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं रोल्स-रॉयस कारें दुनिया भर में पसंद की जाती हैं और सबसे महंगी कार भी इसी कंपनी की है भारत में भी रोल्स-रॉयस की कारों का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है भारत की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस फैंटम है, जोकि बहुत ही लग्जरी लुक के साथ आती है अगर आप सोच रहे हैं कि ये कार मुकेश अंबानी के पास है तो आपका ये अंदाजा गलत है मुकेश अंबानी तो नहीं लेकिन उनकी पत्नी नीता अंबानी के पास ये कार है सामान्य रोल्स रॉयस फैंटम ही भारत की सबसे महंगी प्रोडक्शन कार है, जो खूब पसंद की जाती है नीता अंबानी की रोल्स-रॉयस कार का कलर गुलाबी रंग का है, जिसमें वो नजर भी आती रहती हैं नीता अंबानी की इस स्पेशल कार की कीमत 13 से 15 करोड़ रुपये के बीच है