भारत में मिलने वाली सबसे महंगी कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

भारतीय बाजार में आज के समय में कई गाड़ियों की सेल हो रही है. मार्केट में मौजूद गाड़ियों में सस्ती से लेकर महंगी गाड़ियां शामिल हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस फैंटम है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत भारत में लगभग 10 करोड़ रुपये है, जो कि कस्टमाइज़ेशन और वेरिएंट्स के मुताबिक बदल सकती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा हुआ है, जो 563 Hp और 900 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

अपने बड़े आकार और वजन के बावजूद, फैंटम 0 से 100 km/hr की स्पीड लगभग 5.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 250 kmph है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस कार में स्टारलाइट हेडलाइनर भी है, जिससे फाइबर-ऑप्टिक लाइट्स का युज़ करके स्काई रिफ्लेक्शन दिखती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

फैंटम में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक बी-स्पोक ऑडियो सिस्टम, रियर-सीट एंटरटेनमेंट और एक कटिंग-एज इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

फैंटम अपनी राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है, जिसमें एक एयर सस्पेंशन सिस्टम शामिल है, जिससे एक स्मूथ और शांत ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में इस कार को कई सेलेब्रिटीज और उद्योगपतियों के पास देखा जा सकता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com