भारत में मिलने वाली सबसे महंगी कार कौन सी है? भारतीय बाजार में आज के समय में कई गाड़ियों की सेल हो रही है. मार्केट में मौजूद गाड़ियों में सस्ती से लेकर महंगी गाड़ियां शामिल हैं. वहीं भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस फैंटम है. रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत भारत में लगभग 10 करोड़ रुपये है, जो कि कस्टमाइज़ेशन और वेरिएंट्स के मुताबिक बदल सकती है. रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा हुआ है, जो 563 Hp और 900 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. अपने बड़े आकार और वजन के बावजूद, फैंटम 0 से 100 km/hr की स्पीड लगभग 5.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 250 kmph है. इस कार में स्टारलाइट हेडलाइनर भी है, जिससे फाइबर-ऑप्टिक लाइट्स का युज़ करके स्काई रिफ्लेक्शन दिखती है. फैंटम में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक बी-स्पोक ऑडियो सिस्टम, रियर-सीट एंटरटेनमेंट और एक कटिंग-एज इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. फैंटम अपनी राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है, जिसमें एक एयर सस्पेंशन सिस्टम शामिल है, जिससे एक स्मूथ और शांत ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है. भारत में इस कार को कई सेलेब्रिटीज और उद्योगपतियों के पास देखा जा सकता है.